logo

उन्नाव के बाद अब इस शहर में डबल डेकर बस टकराई ट्रक से, 2 की मौके पर मौत और 17 लोग घायल

bus110.jpg

द फॉलअप नेशनल डेस्क 

उत्तर प्रदेश के उन्नाव के बाद हाधरस में भी डबल डेकर बस हादसा हूआ है। डबल डेकर बस यहां ट्रक से टकरा गई औऱ इस हादसे में 2 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं कम से कम 17 लोगों के गंभार रूप से घायल होने की खबर है। मिली खबर के मुताबिक प्रदेश के हाथरस के थाना सिकंदराराऊ के टोली गांव के पास एक डबल डेकर बस की ट्रक से टक्कर हो गई। मौके पर हाथरस पहुंचे DM हाथरस आशीष कुमार ने बताया, "इस हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है और करीब 17 लोग घायल हैं।" कहा, सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट किया गया है। 


कल उन्नाव में हुआ डबल डेकर बस हादसा 

बता दे कि कल यूपी के ही उन्नाव में सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ था। इस हादसे में 18 यात्रियों की मौत हो गई है। यह हादसा डबल डेकर बस के दूध कंटेनर में पीछे से घुसने के कारण हुआ। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर दूध कंटेनर में तेज रफ्तार बस पीछे से घुस गई, जिसके बाद यह हादसा हुआ। वहीं इस हादसे में 30 से ज्यादा लोग घायल हो गये। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर दूध कंटेनर से टकराई है, जिसके बाद यह हादसा हुआ। 


उन्नाव हादसे में इनकी हुई मौत 
उन्नाव हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव के सामने हुआ था। घटना के बाद सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। सभी घायलों का इलाज जारी है। वहीं, मरने वालों में 14 लोगों की पहचान हो गई है। मृतकों में मेरठ के दिलशाद, शिवहर के बीटू, सीवान के रजनीश, शिवहर के लालबाबू दास, रामप्रवेश कुमार, भरत भूषण कुमार, बाबू दास, मो0 सद्दाम, दिल्ली की नगमा, शबाना, चांदनी, मो0 शफीक, मुन्नी खातून और तौफीक आलम हैं। खबर लिखे जाने तक 4 यात्रियों की पहचान नहीं हो पाई थी। 


 

Tags - Double Deckerdied accidentroad accident